बक्सर:जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी आमने-सामने नजर आ रही है. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने डबल इंजन की सरकार को घेरा है.
दरअसल, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस के नेता राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नाकामियों को उजागर करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस बक्सर जिले के मतदाताओं ने भारत सरकार में दो-दो बार स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री दिया. उस जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था इतना बदहाल हो जाएगी इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.