बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - एसपीजी सुरक्षा वापस देने की मांग

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा गांधी परिवार के दो-दो नेताओं ने इस देश के लिए शहादत दी है. इसके बाद भी केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2019, 3:15 PM IST

बक्सर: केंद्र सरकार द्वारा गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में जिला कांग्रेस के नेताओं ने कवलदह पोखर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे काला पट्टी बांधकर धरना दिया और एसपीजी सुरक्षा वापस देने की मांग की.

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा गांधी परिवार के दो-दो नेताओं ने इस देश के लिए शहादत दी है. इसके बाद भी केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले लिया है. यदि जल्द ही भारत सरकार गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा मुहैया नहीं कराती है तो हम चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

बयान देते कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी

यह भी पढ़ें-सारण: प्रशासनिक उदासीनता का शिकार बना गोदना सेमरिया मेला, आजतक नहीं मिली प्रसिद्धि

गांधी परिवार से वापस ली गई एसपीजी सुरक्षा
बता दें कि केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में यह फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक अब गांधी परिवार के सदस्‍यों को (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) को एसपीजी सुरक्षा के बजाए एसीआरपीएफ कमांडो की जेड प्‍लस सुरक्षा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details