बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात' - जदयू नेता संतोष निराला

बक्सर में कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा है कि संतोष निराला को पार्टी ने औकात दिखा दी है. उन्हें जिला की ही राजनीति करनी चाहिए.

Congress MLA Vishwanath Ram
Congress MLA Vishwanath Ram

By

Published : Jan 27, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 1:14 PM IST

बक्सर: जदयू के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा पार्टी नेता संतोष निरालाको जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. पार्टी के अंदर ही नहीं, हर चौक-चौराहे पर, प्रमोशन या डिमोशन के विषय पर देर रात तक चर्चा होती रही. संगठन में आये इस बदलाव के कारण 26 नवम्बर को भी पार्टी के कार्यालय में पूरे दिन ताला लटका रहा

कई महीनों तक चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम के हाथों मिली करारी हार के बाद नीतीश कुमार के सबसे नजदीकी माने जाने वाले राज्य सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री संतोष निराला के चुनाव हार जाने की चर्चा महीनों तक होती रही. पार्टी नेताओं और क्षेत्र के लोगों को यह उम्मीद थी कि, नीतीश कुमार उन्हें विधान परिषद कोटे से फिर से मंत्री बनाएंगे. लेकिन अचानक जिलाध्यक्ष बना दिया गया. जिसके कारण एक बार फिर संतोष निराला चर्चा का विषय बने हुए है.

देखें रिपोर्ट

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रही जनता
साल 2010 और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने संतोष निराला को विधानसभा तक पहुंचाया. राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बने, उसके बाद भी उस क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रही. अपनी फरियाद को लेकर जाने वाले लोगों से मिलने से भी परहेज करते रहे. जिसका परिणाम था कि चुनाव के नोमिनेशन से मात्र 3 दिन पहले, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले विश्वनाथ राम ने उन्हें बुरी तरह से परास्त कर जनता के विश्वास को जीत लिया.

संपति विवाद का भी उठा था मामला
साल 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में जब पहली बार संतोष निराला चुनाव लड़े, उस समय उनके पास मात्र 30 हजार नगद और 35 हजार की मोटरसाइकिल थी. 10 वर्षों तक विधायक और मंत्री रहने के बाद उन्होंने करोड़ों रुपये की संपति अर्जित कर ली. जिसे विपक्ष ने प्रमुख मुद्दा बनाया. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री संतोष निराला को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने मुबारकबाद दी है.

"कैबिनेट मंत्री रह चुके संतोष निराला को पहले जनता ने नकारा. उसके बाद पार्टी ने उन्हें औकात दिखा दी. इस बात से साफ हो जाता है कि वह राजनीति में अभी नाबालिग हैं. उन्हें जिला की ही राजनीति करनी चाहिए मैं शुभकामना देता हूं कि, जिला में वह अच्छा करें और पहले राजनीति सीखें"- विश्वनाथ राम, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें:बोले JDU सांसद महाबलि सिंह- किसानों के उपद्रव के पीछे कांग्रेस और खालिस्तान का हाथ

पार्टी का बनाया गया जिलाध्यक्ष
बता दें संतोष निराला को पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद जदयू कई गुटों में बंटती नजर आ रही है. पहले ही जिला में जदयू 2 पार्ट में बंट चुकी थी. देखने वाली बात यह होगी कि अब संतोष निराला संगठन को मजबूत करने में कितना सफल होते हैं.

Last Updated : Jan 27, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details