बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के बिना बिहार में BJP की कोई औकात नहीं: कांग्रेस - कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) विश्वनाथ राम ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बिना बिहार में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं की कोई औकात नहीं है. पढ़ें रिपोर्ट..

बक्सर
बक्सर

By

Published : Aug 30, 2021, 5:31 PM IST

बक्सर:बिहार में एनडीए नेताओं के द्वारा की जा रही आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता जहां बीजेपी (BJP) पर लोजपा (LJP) का थीम चुराने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) नेताओं ने भी बीजेपी पर सीधा हमला करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के 'PM मैटेरियल' पर बोली कांग्रेस, 'अगर वाकई JDU गंभीर है तो सामने आना चाहिए'

बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के बिना भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं की कोई औकात नहीं है. अगर, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) साथ छोड़ दें तो बीजेपी नेताओं को अपनी औकात पता चल जाएगी.

देखें रिपोर्ट

''बीजेपी के सांसद और विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे झोले लेकर झोला छाप राजनीति कर अपनी पहचान को कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी देश के नहीं, केवल बीजेपी के प्रधानमंत्री बनकर रह गए हैं.''- विश्वनाथ राम, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें-नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज

बिहार में यात्रा के बहाने कई राजनीतिक पार्टियां अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए जैसे ही आशीर्वाद यात्रा की घोषणा की, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) पर निकल पड़े हैं, जिसे लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है.

गौरतलब है कि रविवार के दिन जदयू प्रदेश कार्यालय में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल (PM Material) बताकर प्रस्ताव पास करने के बाद बीजेपी नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी नेताओं को अब इस बात की चिंता सता रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनौती देना न शुरू कर दें, क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का यह अंतिम कार्यकाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details