बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: शराब मामले में फंसे कांग्रेस विधायक को पटना हाईकोर्ट से मिली राहत - पटना हाईकोर्ट से मिली राहत

लॉकडाउन में राहत समाग्री वितरण के दौरान कांग्रेस विधायक संजय तिवारी के वाहन से 8 बोतल शराब बरामद हुई थी. पटना हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद संजय तिवारी ने कहा मेरी लोकप्रियता से घबराकर विपक्षियों ने साजिश की थी.

buxar
buxar

By

Published : Jul 17, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 2:04 AM IST

बक्सर: लॉकडाउन में राहत समाग्री वितरण के दौरान सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी के वाहन से 8 बोतल शराब बरामदगी मामले में पटना हाईकोर्ट से राहत मिली है. शुक्रवार को बक्सर पहुंचे संजय तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

न्यायालय पर था भरोसा
बता दें की 2 महीना पहले डुमरांव अनुमण्डल के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच के दौरान कांग्रेस विधायक की गाड़ी से 8 बोतल शराब बरामद हुआ था. इसपर शुक्रवार को उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शराब बरामदगी के 2 महीने बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष के नेताओं ने एक षड्यंत्र रचा था. उन्होंने मेरी गाड़ी में शराब रखवाकर पटना से लेकर जिले तक के पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों को फोन कर दिया. उन्होंने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा था.

देखें रिपोर्ट

साजिश के तहत फंसाने की थी कोशिश
उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना घटी उस समय गाड़ी लेकर हमारे कार्यकर्ता गए थे. संजय तिवारी ने कहा कि घटना के समय वो गाड़ी में नहीं थे. उन्होने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई. वहीं उन्होंने कहा कि आज सत्ताधारी दल के नेता इतने घबराए हुए हैं कि कही कोरोना के नाम पर विपक्ष के सभी नेताओं को लॉक ना कर दें.

Last Updated : Jul 19, 2020, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details