बक्सर: एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है. कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने स्थानीय बीजेपी सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे विपदा के समय मंत्री ने बक्सर को छोड़ दिया है. अभी भी वक्त है दिल्ली की तर्ज पर बक्सर में भी एक कोविड सेंटर बनवा दीजिए. यहां के लोगों का भी भला हो जाएगा, आखिर यह उनका संसदीय क्षेत्र है.
बक्सरः कांग्रेस MLA ने अश्विनी चौबे पर साधा निशाना, बोले- आपदा में गायब हैं मंत्री
कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपदा के समय में कहां गायब हो गए हैं. दिल्ली की तर्ज पर बक्सर मे भी कोविड सेंटर खुलवा दें.
500 के पार पहुंचा आंकड़ा
जिले में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. ऐसे में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बनता जा रहा है. इसी संदर्भ में सदर विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जैसे दिल्ली में कोविड सेंटर बनाया है, उसी तरह यहां भी सेंटर बनाया जाना चाहिए. ताकि यहां के लोगों को भी कोरोना संक्रमण के इस महासंकट में राहत मिल सके.
साल के अंत में चुनाव
बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी प्रशासनिक से लेकर राजनीतिक दलों, दोनों स्तर पर शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां कोरोना संकट के कारण लागू लॉकडाउन में वर्चुअल रैली कर रही है. कोरोना काल में देश का यह पहला चुनाव होने जा रहा है.