बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'RJD नेतृत्व को अपने नेताओं पर अंकुश लगाना चाहिए', ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान पर भड़के कांग्रेस MLA - Pandit Dhirendra Shastri

बिहार में ब्राह्मणों को लेकर पूर्व आरजेडी विधायक के विवादित बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस पर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने आरजेडी सुप्रीमो से ऐसे विधायकों पर अंकुश लगाने की मांग की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस MLA संजय तिवारी
कांग्रेस MLA संजय तिवारी

By

Published : May 7, 2023, 2:16 PM IST

कांग्रेस MLA संजय तिवारी का बयान

बक्सर:बिहार में इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच जमकर वाकयुद्ध चल रहा है. जब से जेडीयू ने बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. दोनों में सियासत तेज हो गई है. पटना में होने वाले बगेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम का मामला हो, रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हुए दंगे के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी का हो या राजद के पूर्व विधायक द्वारा ब्राम्हणों को रूस से आने वाले बयान का हो. वहीं कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली और बजरंग दल का मुद्दा खूब सूर्खियों में है. ऐसे में बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए चर्चित कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने इन सभी मुद्दों पर बात की है.

पढ़ें-कांग्रेस MLA संजय तिवारी का दावा- महागठबंधन के संपर्क में हैं JDU के 20 विधायक

बागेश्वर बाबा का हो विरोध:बगेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुद्दे पर बक्सर से कांग्रेस विधायक ने थोड़ा संयमित ही सही लेकिन आरजेडी नेताओं के पक्ष में बोलते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे धर्माचार्यों को जो भारत को केवल हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करें उनका विरोध होना चाहिए. वहीं आरजेडी के पूर्व विधायक द्वारा ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान कि वो रूस से आएं हैं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं पर आरजेडी आलाकमान को अंकुश लगाना चाहिए. ऐसे अनर्गल बयान नहीं देने चाहिए, बिना किसी प्रमाण के ऐसी बाते बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई स्पेसिफिक प्रमाण है तो दें.

क्या था ब्राह्मणों पर विवादित बयान: गौरतलब हो कि पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल के एक पूर्व विधायक ने कहा था कि ब्राम्हण मूल रूप से भारत के नहीं हैं, ये रूस से आएं हैं. कर्नाटक चुनाव में मुद्दा बने बजरंगी और बजरंग दल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे पीएफआई पर प्रतिबंध लगा है वैसे ही बजरंग दल पर भी लगना चाहिए. बजरंग बली के नाम पर नाम रखने से कुछ नहीं होता है. आरोप लगाते हुए संजय तिवारी ने कहा कि भाजपा जब भी हारने लगती है तो इसी प्रकार के विवादित गतिविधि करती है.

"निश्चित रूप से ऐसे धर्माचार्यों को जो भारत को केवल हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करें उनका विरोध होना चाहिए. ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले नेताओं पर आरजेडी आलाकमान को अंकुश लगाना चाहिए. ऐसे अनर्गल बयान नहीं देने चाहिए, बिना किसी प्रमाण के ऐसी बाते बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई स्पेसिफिक प्रमाण है तो दें." -संजय तिवारी, विधायक, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details