बक्सर:देश के महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार की सुबह पटना के पीएमसीएच में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से परिवार सहित पूरा देश शोकाकुल हो गया. बक्सर में गणितज्ञ के निधन पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आइंस्टाइन को चुनौती देने वाले शाहबाद के लाल को स्वास्थ्य महकमा एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध करा सका. इससे सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र में विफलता की तस्वीर सामने आयी है.
महान गणितज्ञ के निधन को कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बताया देश के लिए अपूरणीय क्षति
महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पीएमसीएच में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. नए-नए फॉर्मूले का इजाद करने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर पूरा देश शोक प्रकट कर रहा है.
पूरे देश में शोक की लहर
बता दें कि महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारयण सिंह का गुरुवार को पीएमसीएच में निधन हो गया. इनके निधन की सूचना होने से पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई. नए-नए फार्मूले का ईजाद करने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नरायण सिंह के निधन पर पूरा देश शोक प्रकट कर रहा है. वहीं बक्सर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि, महान गणितज्ञ का निधन शाहबाद के साथ ही पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. जिसको पूरा नहीं किया जा सकता. महान गणितज्ञ के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
अंतिम समय में भी नहीं मिला एम्बुलेंस
ऐसे महान गणितज्ञ को अंतिम समय में स्वास्थ्य महकमा उन्हें एक एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं करा सका. यह इस प्रदेश के शासन और प्रशासन तंत्र चलाने वाले लोगों के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि महान गणितज्ञ वशिष्ठ नरायण सिंह का आधा से अधिक जीवन गुमनामी में ही गुजर गया. अंतिम समय में उनके साथ जो हुआ निश्चित रूप से इस विभाग को चलाने वाले बीजेपी के नेताओं को सोचने की जरूरत है. जिनके कारण आज पूरा बिहार शर्मसार हुआ है.