बक्सर:कांग्रेस में टूटकी अटकलों के बीच बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी के दो विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) और विश्वनाथ राम (Congress MLA Vishwanath Ram) मंगलवार को ट्रेन से रवाना हुए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने पार्टी की एकजुटता का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में जारी उथल-पुथल से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी अफवाह उड़ाई जाती है.
ये भी पढ़ें-'दिल्ली दरबार' में हाजिरी लगाने गए मदन मोहन झा, सभी विधायक भी तलब
सभी विधायक एकजुट
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस विधायकों की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बक्सर सदर से विधायक मुन्ना तिवारी और राजपुर से विधायक विश्वनाथ राम मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों विधायकों ने दावा किया कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. सभी 19 विधायक साथ हैं. कोई कहीं नहीं जा रहा है. भविष्य की रणनीति पर मंथन करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बैठक बुलाई है.
कांग्रेस विधायक का दावा
दिल्ली रवाना होने से पूर्व बक्सर रेलवे स्टेशन पर राजपुर से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने एनडीए नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में चल रही वर्तमान एनडीए सरकार में मची उथल-पुथल को दबाने के लिए सत्ता पक्ष के नेता इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. आने वाले समय में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.