बक्सरःभारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राजद और कांग्रेस में टूट के दावा किये जाने के बाद राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के विधायक ही यह बयान दे रहे हैं कि मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. ऐसे में टूट का कोई सवाल ही नहीं है.
दरअसल अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक घटना क्रम के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. दोनों गठबंधन के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एनडीए अपनी नई सरकार बचाने में लगी है तो महागठबंधन अपनी सरकार बनाने के सपने देख रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजद और कांग्रेस में टूट के दावा किया है. जिसका जवाब कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने दिया है.
'कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि जदयू के कई विधायक दल छोड़कर महागठबन्धन में आने की तैयारी कर रहे है क्योंकि नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि अगली बार वह मुख्यमंत्री नही बनेंगे. जिसके कारण कई विधायक महागठबन्धन को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं. खरमास बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी'- विश्वनाथ राम, कांग्रेस विधायक
दरअसल अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा जदयू के 6 विधायकों को पार्टी में शामिल कराए जाने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खामोशी ने बीजेपी नेताओं की परेशानी बढ़ा दी है. नए साल में जदयू नेताओं की तल्ख तेवर को देख भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल से लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तक एनडीए में सब कुछ ठीक होंने का दावा करने में लगे हुए हैं.