बक्सर: सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दावा किया है कि जदयू के 20 विधायक महागठबंधन के संपर्क में हैं. वे किसी भी वक्त पार्टी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. जदयू के विधायक महागठबंधन के नेताओं के साथ होली मनाएंगे. कांग्रेस विधायक के दावे के संबंध में जब भारतीय जनता पार्टी और जदयू के नेताओं से पूछा गया तो सभी ने चुप्पी साध ली.
कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और जदयू एमएलसी संजीव श्याम के बीच जिला अतिथि गृह में बैठक हुई. इस बैठक के बाद सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने दावा किया कि जदयू के 20 विधायक महागठबंधन के संपर्क में हैं और वे किसी भी वक्त पार्टी छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
नीतीश कुमार पर कसा तंज
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर, बिहार के मुखिया आजकल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कुराहट से परेशान हैं. क्योंकि वह जानते हैं कि नेता प्रतिपक्ष की मुस्कुराहट का राज क्या है.
"2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आया तो एनडीए के नेताओं ने दीपावली में पटाखा फोड़कर जश्न मनाया था. अब महागठबंधन के नेता होली का जश्न मनाएंगे. हम लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे."- संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक
गौरतलब है कि सदर कांग्रेस विधायक और जदयू एमएलसी के बीच जिला अतिथि गृह में हुई बैठक के बाद कांग्रेस विधायक के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. यही कारण है कि जदयू और बीजेपी के नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व का हवाला देते हुए चुप्पी साध ली है.