बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के साथ-साथ बीजेपी ने महिलाओं को भी दरकिनार किया है.
MLA मुन्ना तिवारी बोले- महिलाओं और अल्पसंख्यकों को टिकट ना देना BJP के लिए पड़ेगा महंगा - loksabha election
बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के साथ-साथ बीजेपी ने महिलाओं को भी दरकिनार किया है.
मुन्ना तिवारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले बीजेपी के लोगों ने बिहार में महिलाओं को राजनीतिक वंचित कर दिया है. इस चुनाव में महिलाओं और अल्पसंख्यकों को दरकिनार करना एनडीए के महंगा साबित होगा. महिलाएं और अल्पसंख्यक समाज के लोग एनडीए को पूरी तरह से साफ कर देंगे.
बीजेपी ने आधी अबादी को रखा वंचित
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहनवाज हुसैन जैसे दिग्गज का टिकट काट कर बीजेपी ने लोगों ने ही प्रमाणित किया है. बीजेपी के लोगों ने आधी अबादी को वंचित रखा है. वहीं, बक्सर से अश्विनी चौबे का हारना तो तय है.