बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे को बधाई देना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पड़ा महंगा, इस्तीफा दे हुए अंडरग्राउंड

कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर लगाकर बीजेपी के अश्विनी चौबे को बधाई दे दी. जिसके बाद कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

By

Published : Jul 1, 2019, 5:19 PM IST

डिजाइन इमेज

बक्सर:कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन ने अश्विनी कुमार चौबे को उनकी जीत पर बधाई दी. जिससे पार्टी में बवाल मच गया. दरअसल, कांग्रेस के तथागत हर्षवर्धन ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को सराहा. उनके इस पोस्ट के बाद पार्टी नेताओं ने अलाकमान से इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद वह इस्तीफा देकर अंडरग्राउंड हो गए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ने 134 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के वजूद को खतरे में डाल दिया है. ऐसे में जब पार्टी के अन्य नेता अपनी डूबती नाव बचाने में लगे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बगावत के तेवर दिखा रहे हैं.

फेसबुक पोस्ट

पार्टी के अन्य नेताओं ने खोला मोर्चा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर लगाकर बीजेपी के अश्विनी चौबे को बधाई दे दी. जिसके बाद कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लगातार पार्टी नेताओं के बढ़ रहे दबाव के कारण कांग्रेस जिला अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा.

बीजेपी और कांग्रेस नेता

BJP जिलाध्यक्ष ने ली चुटकी
इस इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पूरा कार्यकाल ही काला रहा है. जब तक ऐसे लोग पार्टी में रहेंगे तब तक कांग्रेस का उद्धार नहीं हो सकता. इसपर बीजेपी जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत की सपना साकार हो चला है. आने वाले समय मे कांग्रेस का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details