बक्सर: प्रवासियों के आगमन के बाद लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने जिला प्रशासन को मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया. जिलाध्यक्ष ने खुद आपदा प्रभारी को यह संसाधन सौंपे. जिसमें 200 फेस कवर, 200 पीपीई किट और एक-एक लीटर के सौ सैनिटाइजर बोतल रहे. पिछले दो महीनों के दौरान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष की ओऱ से दी गई ये तीसरी मदद है.
बक्सर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने जिला प्रशासन को दिए मास्क, पीपीई किट और सेनेटाइजर - Corona virus
कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
'कोरोना को रोकने का अभी एकमात्र उपाय है इससे बचाव'
कांगेस नेता हर्षहवर्धन ने कहा कि एक तरफ हमें कोरोना वायरस से लड़ना हैं, वहीं कोरोना के साथ जीना भी है. सभी को एक साथ मिलकर इससे लड़ना होगा. इसे रोकने का अभी एकमात्र उपाय इससे बचाव ही है. अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन प्रशंसा के काबिल है. जिसने एक जगह से संक्रमण को दूसरी जगह फैलने नहीं दिया. इससे संक्रमण का चेन टूट गया. अब बाहर से लोग आ रहे हैं, प्रशासन उनकी भी देखरेख का लगातार कर रहा है.
बिहार सरकार पर सवाल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि कुछ क्वॉरेंटाइन सेंटेरो पर व्यवस्था की शिकायत है उसे दूर किया जाना चाहिए. सरकार को खर्च में पारदर्शी तरीका अपनाना चाहिए.