बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम ने दर्ज की जीत, परिवहन मंत्री को दी मात - बक्सर में विश्वनाथ राम जीते

बक्सर में कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने परिवहन मंत्री संतोष निराला को मात दिया है. जिसके बाद उन्होंने राजपुर की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.

buxar
कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम

By

Published : Nov 11, 2020, 4:41 PM IST

बक्सर:202 राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विश्वनाथ राम ने जीत दर्ज की है. जीत की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी और राजपुर की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.

संतोष निराला को दी मात
विश्वनाथ राम ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 202 सुरक्षित राजपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे. उन्होंने राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला को मात देकर चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.

जनता को दिया धन्यवाद
विश्वनाथ राम ने कहा कि राजपुर के भगवान रूपी जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. क्षेत्र के तमाम समस्याओं को दूर कर एक नया राजपुर बनाने के लिए पूरे लगन के साथ काम करूंगा.

क्षेत्र के लोगों में नाराजगी
राजपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक और राज्य सरकार में परिवहन मंत्री रहे संतोष निराला के प्रति क्षेत्र के लोगों की इतनी नाराजगी थी कि कई गांव में संतोष निराला वोट मांगने भी नहीं गए. क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं, जहां आज भी बीमार पड़ने पर लोगों को खाट पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details