बक्सर: बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी परशुराम चौबे और कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. संजय तिवारी 3892 वोट से विजयी हुए. कांग्रेस के संजय तिवारी को 59,417 मिले जबकि बीजेपी के परशुराम चौबे को 55,525 वोट मिले. अब इसी के साथ कांग्रेस के निवर्तमान विधायक मुन्ना तिवारी दोबारा चुनाव जीते. इस सीट पर 28 अक्टूबर को वोट डाले गए थे, यहां कुल 56.27 फीसदी मतदान हुआ. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या पौने तीन लाख के करीब है. इनमें 1,46,270 पुरुष और 1,28,216 महिला वोटर हैं.
खुशी का इजहार
कांग्रेस उम्मीदवार संजय तिवारी की जीत की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. संजय तिवारी ने जीत के बाद बक्सर वासियों से सदर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीत के लिए कहा 'धन्यवाद'. वहीं हार के बाद बीजेपी उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी ने ईवीएम पर उठाया सवाल कहा, 'ईवीएम में हुई गड़बड़ी के कारण हुई है मेरी हार.