बक्सर: जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर राजद और कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. राजद नेता शेषनाथ सिंह ने कहा कि रात के अंधेरे की कौन कहे, दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं, जिसकी वजह से लोग डर के साये में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि शांति और आध्यात्म के लिए विख्यात विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर अब अपराध की नगरी बनती जा रही है.
अपराध को लेकर विपक्ष का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- आ गया है जंगल राज-2 - sheshnath singh statement on nitish kumar
कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज-2 आ गया है. उन्होंने कहा कि यहां कौन कब किसको मार देगा, यह कहना बहुत मुश्किल है.
पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर रहे हैं अपराधी
शेषनाथ सिंह ने कहा कि आए दिन हो रही गोलीबारी, लूट, हत्या की घटना से पूरा इलाका भयभीत है. शाम ढलते ही लोग जहां हैं, वहीं ठहर जा रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि गश्ती कर रही पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ शराब माफियाओं और अपराधियों का आतंक है. पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे कानून व्यवस्था पर आम लोग अब कुछ बोलने से डरने लगे हैं.
'बिहार में आ गया है जंगल राज-2'
वहीं, कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज-2 आ गया है. उन्होंने कहा कि यहां कौन, कब, किसको मार देगा, यह कहना बहुत मुश्किल है. गौरतलब है कि डीजीपी के गृह जनपद में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. डीजीपी बनने के बाद जब पहली बार वो बक्सर पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि 10 दिनों के अंदर बक्सर में अपराध पर लगाम लगेगा, लेकिन महीनों गुजर गए, उसके बाद भी अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है.