बक्सर:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) के ब्राह्मणों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पूर्व सीएम के खिलाफ कहीं एफआईआर तो कहीं जीभ काटकर लाने पर 11 लाख के इनाम का ऐलान हो रहा है. वहीं कहीं सड़क पर पुतला जलाकर विरोध में नारेबाजी हो रही है. बक्सर में भी मांझी के बयान (Manjhi on Brahmin) को लेकर लोगों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें:मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'
भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संतोष रंजन राय ने मांझी के बयान को लेकर उन्हें मानसिक आरोग्यशाला भेजने की सीएम से अपील की है और कहा कि इसमें कहीं न कहीं कोई साजिश है. उन्होंने कहा कि मांझी का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने कहा कि पूर्व सीएम का आगामी बजट सत्र में बहिष्कार किया जाएगा. उनको तत्काल ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए.