बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: कांग्रेस बिहार प्रभारी के सामने ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता, देखें वीडियो

बक्सर में कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दोनों पक्ष को शांत कराया.

congress activists clash
congress activists clash

By

Published : Feb 2, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 2:32 PM IST

बक्सर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लम्बे समय से चल रहे शीत युद्ध को समाप्त कराने पहुंचे बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके कारण जिला अतिथि गृह में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कुछ पत्रकार भी चोटिल हो गए. मामले की नजाकत को समझते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने किसी तरह से मामले में बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्ष को शांत कराया.

"पार्टी में विवाद कोई नई बात नहीं है. अंतरकलह चलते रहता है. यदि किसी को कोई भी परेशानी है तो, उसे शांति से अपना बात कहना चाहिए"- मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

अतिथि गृह में मची अफरा-तफरी
"अंतरकलह सभी पार्टियों में है. लेकिन मीडिया कर्मी कांग्रेस के मामले को प्रमुखता से दिखाते हैं. जबकि अन्य पार्टियों में जो द्वंद होता है, उसे नहीं दिखाते हैं. कांग्रेस में अनुशासन हीनता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी और जो लोग भी पार्टी के अनुशासन को तोड़ेंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी"- भक्त चरण दास, कांग्रेस बिहार प्रभारी
देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:काउंटडाउन शुरू: BJP ने फाइनल किए नाम, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!

बता दें जिले में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है. लम्बे समय से पार्टी के अंदर चल रहे शीत युद्ध को समाप्त कराने पहुंचे, कांग्रेस के वरीय नेताओं के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुए भिड़ंत के बाद पार्टी के नेता भी असहज दिखे.

Last Updated : Feb 2, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details