बक्सरः जिले का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल सदर अस्पताल लोगों के इलाज के लिए नाकाफी साबित हो रहा है. यहां आ कर भी लोगों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है. दूर दराज से इलाज कराने यहां आ रहे लोगों को निजी अस्पतालों का रास्ता दिखा दिया जाता है.
अपने परिजन की डिलीवरी कराने पहुंचे रविकांत ओझा ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को निजी क्लिनिक में जाने को कहा जाता है. यहां के ज्यादातर डॉक्टर निजी क्लिनिक चलाते हैं. उन्होंने बताया कि जांच तक अस्पताल में नहीं कराया जाता है. बाहर से जांच कराने की सलाह दी जाती है.