बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः कोई नहीं सोएगा भूखा, सामुदायिक किचेन से सबका रखा जाएगा ख्याल

बक्सर जिला प्रशासन ने 10 जगहों पर सामुदायिक किचेन की शुरुआत की है. लोगों को बेहतर खाना मिले, इसके लिए डीएम और एसपी लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं. डीएम अमन समीर का कहना है कि जिले में कोई भूखा ना सोए, यही हमारा लक्ष्य है.

लोगों से जायजा लेते डीएम अमन समीर
लोगों से जायजा लेते डीएम अमन समीर

By

Published : May 18, 2021, 7:55 AM IST

बक्सरः जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों के लिए अलग-अलग इलाकों में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का डीएम और एसपी जायजा ले रहे हैं. डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि लोगों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर की है.

बता दें कि लॉकडाउन में असहाय लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई है. इसका वर्चुअल रूप से सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज : मंत्री जनक राम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

10 जगहों पर सामुदायिक किचेन
'जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 10 जगहों पर सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है. यहां कोई भी जरूरतमंद आकर भोजन कर सकता है. लोगों को बेहतर एवं पौष्टिक भोजन मिले, इसके लिए मेन्यू चार्ट सभी रसोई सेंटर पर लगाया गया है. दिन के हिसाब से अलग-अलग तरह के भोजन दोनों टाइम लोगों को उपलब्ध कराया जाता है. छोटे बच्चों के लिए जिस सेंटर पर दूध की व्यवस्था नहीं है. वहां भी दूध की व्यवस्था की जा रही है. हमारा यह प्रयास है कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखे ना सोए. लॉकडाउन के कारण जो लोगों परेशानियां हो रही हैं. उसे थोड़ा कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में इस तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिसका जरूरतमंद लाभ ले सकें. समय-समय पर लगातार औचक निरीक्षण कर लोगों को कैसा भोजन दिया जा रहा है, इसकी जानकारी ले रहा हूं. कहीं भी यदि मेन्यू के हिसाब से भोजन लोगों को उपलब्ध नहीं कराया गया, तो चाहे वह कोई भी हो. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'-अमन समीर, डीएम

डीएम अमन समीर

सीएम ने किया निरीक्षण
लॉकडाउन लगने के बाद असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिले में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किए गए व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता भी जाहिर की. उन्हें अधिकारी ने जानकारी दी कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 जगहों पर लगाए गए सामुदायिक किचेन में 6000 से अधिक लोगों ने भोजन किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
लॉकडाउन के बाद रोजी रोजगार बंद हो जाने के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी के रहने वाले दिव्यांग राजू कुमार इस व्यवस्था से खुश हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रैन बसेरा में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन भोजन करने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा, जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घर से भी बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसी व्यवस्था नहीं होती तो कोरोना से ज्यादा भूख से लोगों की मौत हो जाती.

यह भी पढ़ें- दो वक्त का खाना मिलते ही खुश हुए बाढ़ पीड़ित, रसोईया बोले- नहीं है जरूरी सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details