बक्सर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में शरीक हुए. उन्होंने दिवंगत महाराज कमल बहादुर सिंह की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद सीएम नीतीश ने वृक्षारोपण भी किया. इस दौरान युवराज चंद्र विजय सिंह ने सीएम से महाराज कमल बहादुर सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी मांग की. इस दौरान उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ,राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला, डुमरांव जेडीयू विधायक ददन पहलवान, कांग्रेस विधायक संजय तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे.
डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्धकर्म में पहुंचे CM नीतीश, दी श्रद्धांजलि
युवराज चंद्र विजय सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां आएं, महाराज को इतना सम्मान दिया. परिवार को काफी अच्छा लगा.
युवराज ने सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
युवराज चंद्र विजय सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां आएं, महाराज को इतना सम्मान दिया. परिवार को काफी अच्छा लगा. उम्मीद है मुख्यमंत्री डुमरांव के लिए कुछ अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने महाराज कमल बहादुर सिंह का आदम कद प्रतिमा लगाने की भी मांग की है. आशा करता हूं कि सीएम हमारी मांग का ध्यान रखेंगे.
'महाराज के जीवन से राजनेताओं को सीख लेने की जरूरत'
वहीं, बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि, महाराज कमल बहादुर सिंह के सादगी भरे जीवन से राजनेताओं को सीख लेने की जरूरत है. अगर परिवार को उनके आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग करनी पड़े तो ये हास्यास्पद है. राज्य सरकार को महाराज कमल बहादुर सिंह की विशाल आदमकद प्रतिमा लगानी चाहिए.