बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब बस 10 दिन बांकी रह गया है. 28 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा सीट समेत बिहार के 71 सीट पर मतदान होगा. इसको लेकर महागठबंधन और एनडीए की ओर से चुनावी जनसभा आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता शामिल हुए. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
चुनावी जनसभा के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. हालांकि चुनावी मंच से कार्यकर्ता और मीडियाकर्मियों को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर काफी दूर रहने का आदेश दिया गया. वहीं, जनसभा में आए लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिली.
लालू यादव पर तंज
चुनावी जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के विकास कार्यों का गुणगान किया. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब पति भ्रष्टाचार करने के मामले में जेल जाने लगे, तो अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. यही उस समय कहां विकास था? लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश में न्याय के साथ विकास करके दिखाया है.