बक्सर: जिले में आयोजित दो दिवसीय राजस्तरीय खो खो प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बक्सर, तो महिला वर्ग में भागलपुर के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया. वहीं मौके पर मौजूद सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
खो-खो खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरुष वर्ग में बक्सर और महिला वर्ग में भागलपुर विजयी - Kho kho competition
दो दिवसीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया.इस प्रतियोगिता में 16 पुरुष और 13 महिला टीम ने लिया भाग लिया वहीं, सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र'
सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हारे हुए खिलाड़ियों को भी अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए और अगली बार जीत के लिए जुनून को बरकरार रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में खेल के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है .विधायक ने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिला में खेल स्टेडियम बनवाये जा रहे है, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र है.
'खेल के क्षेत्र में हुआ है काफी विकास'
मौके पर मैजूद जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल मे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. जिसका परिणाम है की दूरदराज के इलाकों से पुरुष ही नहीं महिला खिलाड़ी भी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रही है और उनका प्रतिभा उभरकर सामने आ रहा है.