बक्सर:कहा जाता है कि अगर कुछ करने की तमन्ना और जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. ऐसा ही कुछ कर रहे हैं बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड के सरेंजा गांव के रहने वाले नंदन चौबे. आम तौर पर पर्वतारोहण के लिए बिहार में कोई सुविधा नहीं है लेकिन नंदन ने अपनी जिद की बदौलत न केवल उंची चोटियों पर चढाई की बल्कि माउंट कनामो की चोटी पर सबसे लंबा तिरंगा फहरा कर विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया. नंदन (Nandan Choubey of Buxar) ने पिछले अगस्त महीने में हिमालय की दो ऊंची चोटियों पर फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है. अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश में मनाली और लेह के बीच स्थित माउंट युनाम और लाहौल स्पीति जिले में स्थित माउंट कनामो पर फतह हासिल की है. उन्होंने माउंट कनामो पर 328 फुट का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर गौरव (328 feet Tricolour in Lahaul Spiti Kanamo peak) हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: जमुई की बेटी ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा, कहा- 'मां तुम मेरी रोल मॉडल हो'
बिहार के नंदन चौबे का कमाल:नंदन कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जज्बा और मंजिल तक पहुंचने का सही प्रयास हो तो ऊंचाइयां भी छोटी लगने लगती हैं. यह कामयाबी हासिल करने वाले नंदन चौबे बिहार के इकलौते पर्वतारोही हैं. उन्होंने बताया कि कनामो चोटी हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में है जहां ऑक्सीजन की बेहद कमी है और इस चोटी को फतह करना बेहद मुश्किल समझा जाता है. ऐसी जगह पर 10 किलोग्राम वजन का झंडा ले जाना बड़ी बात है.
माउंट कनामो पर फहरा दिया 328 फुट का तिरंगा:पर्वतारोही नंदन चौबे का कहना है कि उनका पहाड़ों पर चढ़ना, एक्सप्लोर करना, नये नये एडवेंचर करना शौक और जज्बा रहा है. नंदन अपनी कामयाबी पर खुश हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर यह कारनामा और खुशी देता है. उनकी यह कामयाबी का रिकॉर्ड वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया जा चुका है.