बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः नगर परिषद क्षेत्र में शुरू हुई नालों की उड़ाही, पिछले साल जल जमाव से हुई थी काफी फजीहत - Buxar latest news

कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में नालों की उड़ाही कराई जा रही है. यहां बरसात में जल जमाव की समस्या रहती है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 8, 2020, 8:31 AM IST

बक्सरः नगर परिषद क्षेत्र में बरसात में जल जमाव की भारी समस्या रहती है. इससे मुक्ति दिलाने के लिए बक्सर और डुमराव नगर परिषद क्षेत्र में छोटी-बड़ी सभी नालियों की उड़ाही शुरू करा दी गई है.

इन नालों की हो रही सफाई
नगर परिषद क्षेत्र में नाला की उड़ाही करा रहे सफाई सुपरवाइजर इशरत खां ने बताया कि जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई कराई जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद के निर्देश पर कलेक्ट्रियेट नाला, नाथ बाबा मंदिर नाला और वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर रामरेखा घाट तक के नाले की उड़ाही कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लोगों की आवाजाही कम होने से साफ-सफाई में सुविधा हो रही है.

जारी है नाले की सफाई

इस साल भारी बारिश की संभावना
पिछले साल जल जमाव का आलम यह था कि व्यवहार न्यायलय में जल भराव के कारण अधिवक्ता बेंच और कुर्सी के ऊपर खड़ा होकर न्यायिक कार्य कर रहे थे. जबकी समाहरणालय परिसर में प्रवेश करना भी मुश्किल हो गया था. बता दें कि 15 जून तक बिहार में मॉनसून का आगमन हो जाता है. लेकिन अप्रैल-मई में लगातार हो रहे वर्षा को देखते हुए इस साल काफी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details