बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पर्व को लेकर सीएस ने दी सलाह- जागरूक रहें लोग, अफवाहों पर ना दें ध्यान - कोरोना पर सीएस की सलाह

बक्सर में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार ने कहा कि लोगों को स्वयं जागरूक होते हुए नियमों का पालन करना होगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी पर्व-त्योहारों को लेकर चिंतित है.

buxar
प्रसार में आयी कमी

By

Published : Nov 5, 2020, 7:25 PM IST

बक्सर: जिले में गत दिनों कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी आई है. गुरुवार तक महज 47 पॉजिटिव मामले हैं. जिनमें 37 लोगों को स्वेच्छा से होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, शेष बचे उपाचाराधीन मरीज डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं. लेकिन, अभी भी लोगों में जागरुकता की कमी देखी जा रही है.

कोविड-19 के मानकों का उल्लंघन
समाज में कुछ लोग दैनिक जीवन में कोविड-19 के मानकों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसके लिए लोगों को स्वयं जागरूक होते हुए नियमों का पालन करना होगा. ताकि, वह स्वयं को, अपने परिजनों और मित्रों को कोरोना के खतरे से बचाएं. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अभी पर्व-त्योहारों को लेकर चिंतित है.

संक्रमण फैलने की संभावना
अधिकारी और चिकित्सक इस बात से परेशान हैं कि यदि पर्व-त्योहारों में लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया, तो संक्रमण का प्रसार तेजी से फैलने की संभावना है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि सूबे में कोरोना के प्रसार का दूसरा चरण शुरू हो गया है. जो सरासर गलत है.

नियमों का सख्ती से पालन
बक्सर जिला समेत पूरे राज्य में इस प्रकार की कोई भी सूचना विभाग ने जारी नहीं की है. कोरोना में बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के जारी संदेशों पर लोग ध्यान ना दें. लोगों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के नियमों का सख्ती से पालन किया, तो कोई खतरा नहीं होगा.

क्या कहते हैं डीपीएम
डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 0.234 प्रतिशत है. जो चिंता का विषय नहीं है. लेकिन, यदि पर्व-त्यौहारों में लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया, तो पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी होने की संभवना है.

दूसरी ओर जिले में जब से चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी, उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 1000 मरीजों का लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी कर लिया था. लेकिन, विभाग ने जिस प्रकार संभावना जताई थी, उस हिसाब से संक्रमण का प्रसार नहीं हुआ. यह जागरुकता का ही परिणाम है.

संक्रमण से बचने को इन नियमों का करना होगा पालन

  • बिना मास्क और फेसकवर के घर से बाहर ना निकलें.
  • किसी से मिलने या बात करने के दौरान दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें.
  • बेवजह भीड़-भाड़ के इलाकों में जाने से बचें.
  • नियमित अंतराल पर साबुन से अच्छे से हाथ धोएं.
  • घर से बाजार जाने के दौरान अपने हाथ में अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर अवश्य रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details