बक्सर:सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने मन्त्री अश्वनी कुमार चौबे के मीडिया सलाहकार नारायण ओझा पर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मन्त्री के आदमी अक्सर उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के हाथों गुरुवार को बक्सर सदर अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत होनी है. उससे पहले ही बक्सर सिविल सर्जन को धमकाने के मामले को लेकर अस्पताल कर्मी भी सहमे हुए हैं.
बक्सर सिविल सर्जन का आरोप, मन्त्री के लोग अक्सर देते रहते हैं धमकी - कांग्रेस विधायक संजय तिवारी
सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण को धमकाने के मामले को लेकर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए घातक है कि कुर्सी पर बैठे हुए एक जिम्मेदार व्यक्ति को धमकाया जाए. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.
सीएस ने प्रताड़ना का लगाया आरोप
बक्सर सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने नारायण ओझा ने कहा कि देर रात मंत्री जी के मीडिया सलाहकार ने व्यवस्था करने की बात कह कर काफी प्रताड़ित किया. मैं बार-बार पूछती रही कि मंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर क्या व्यवस्था करनी है. इसके बारे में सलाह दीजिए. जिसके बाद वह भड़क गए और कहा कि कैसी सीएस हैं आपको कुछ पता नहीं है. सीएस ने बताया कि अक्सर मंत्री जी के लोग मंत्री से कार्रवाई कराने की धमकी देकर प्रताड़ित करते रहते हैं.
कांग्रेस विधायक ने की घटना की कड़ी निंदा
सिविल सर्जन को धमकाने के मामले को लेकर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए घातक है कि कुर्सी पर बैठे हुए एक जिम्मेदार व्यक्ति को धमकाया जाए. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.