बक्सर:बिहार के बक्सर मेंकोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में बक्सर सदर अस्पताल (Buxar Sadar Hospital) मेंपीपीपी मोड में सिटी स्कैन सेवा की शुरुआत की गई है. सिटी स्कैन सेवा के उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी अमन समीर (DM Aman Sameer) ने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:'बिना मास्क लगाए पहुंचे बक्सर सदर अस्पताल, तो भरना पड़ेगा जुर्माना'
अस्पताल में आने वाले मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल में चारों तरफ जांच शुल्क को हिंदी और अंग्रेजी में डिस्प्ले किया जाए. जिससे कि मरीजों को जानकारी मिल सके कि किस जांच के लिए कितनी राशि का भुगतान करना है. जिलाधिकारी ने कहा कि साथ ही यह सेवा आगे चलकर बंद न हो जाये इस बात का भी ध्यान रहे और अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी इस पर नजर रखे कि किसी भी मरीज से इस संस्था के द्वारा अधिक पैसा तो नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सिटी स्कैन जांच के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है। उससे भी कम शुल्क में अस्पताल में आने वाले मरीजों का जांच होगा. जिसकी रिपोर्ट 24 घण्टे के अंदर मरीजों को मिल जाएगा.-अमन समीर, जिलाधिकारी
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन और सिटी स्कैन की कमी के कारण जिलेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.