बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: नगर परिषद की चेतावनी, होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई - नगर परिषद के अधिकारी परेशान

नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार ने कहा कि लगातार हम लोग तमाम विभाग को नोटिस भेज रहे हैं. कुछ लोगों ने टैक्स का भुगतान कर दिया है. जिन्होंने नहीं किया है उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Aug 16, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 3:23 PM IST

बक्सर:नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बकायदारों की सूची लंबी हो गई है. बर्ष 1971 से ही नगर परिषद द्वारा लगातार नोटिस भेजे जाने के बाद भी कई विभाग सरकार के पैसों पर कुंडली मारकर बैठा है. सरकारी आवास, सरकारी कार्यालय, निजी स्कूल, सरकारी स्कूल, सरकारी हॉस्पिटल, निजी होटल, नगर थाना पर सालों से होल्डिंग टैक्स का पैसा है. इससे नगर परिषद के अधिकारी भी परेशान हैं.

होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
होल्डिंग टैक्स बकायदारों की सूची बताते हुए नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार ने कहा कि लगातार हम लोग तमाम विभाग को नोटिस भेज रहे हैं. कुछ लोगों ने टैक्स का भुगतान तो कर दिया है. लेकिन अभी भी कुछ विभाग ऐसे हैं, जिन पर होल्डिंग टैक्स बकाया है. जो लोग भुगतान नहीं कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

पेश है रिपोर्ट

बकायदारों की सूची-

  • वर्तमान जिलाधिकारी के आवास पर19 लाख 20 हजार 79 रुपये बाकी.
  • गंगा पुल पर 1 लाख 3680 रुपये बाकी.
  • सिंचाई बिभाग पर 2 लाख 70 हजार 970 रुपये बाकी.
  • अपर समाहर्ता आवास पर 86 हजार 400 रुपये बाकी.
  • अनुमंडल अस्पताल पर 2 लाख 71हजार 166 रूपये बाकी.
  • भूमिहार ब्राह्मण हाई स्कूल पर 23 हजार 666 रुपये बाकी.
  • कन्या मध्य विद्यालय 17 हजार 500 रूपये बाकी.
  • बाढ़ नियंत्रण विभाग पर 4 लाख 20 हजार रूपये बाकी.
  • बक्सर उच्च विद्यालय पर 3 लाख 87 हजार 732 रुपये बाकी.
  • नगर थाना भवन पर 1 लाख 68 हजार 521 रूपये बाकी.
  • अनुमंडल कार्यालय पर 25 हजार 889 रुपये बाकी.
Last Updated : Aug 16, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details