बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Viral video: घाट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, फोटो सेशन में रहे मशगूल - ram rekha ghat

बक्सर के राम रेखा घाट पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड से हजारों लोग छठ पूजा करने के लिए आते है. घाट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद के अधिकारियों का इस दौरान फोटो सेशन का विडीयो तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral video

By

Published : Oct 22, 2019, 2:13 PM IST

बक्सरः जिले में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बक्सर नगर परिषद के अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण करने राम रेखा घाट पहुंचे थे. जहां उनका फोटो सेशन में व्यस्त एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है.

फोटो खिंचवाते रहे अधिकारी
राम रेखा घाट पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड से हजारों लोग छठ पूजा करने के लिए आते है. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, चेयरमैन, जूनियर इंजीनियर समेत दर्जनों अधिकारी लकड़ी के एक बोट पर सवार होकर फोटो सेशन में मशगूल हो गए. उन्होंने न लाइफ जैकेट पहना था, और न हीं उन्हें बोट पलटने का डर था. यही तो एक्शन है बोलते हुए सभी फोटो खिंचवाते रहे.

Viral video

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पहले से वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस फोटो सेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय

छठ से पहले दुरुस्त होंगे घाट
छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय ने बताया कि बाढ़ के कारण घाटों पर ज्यादा मिट्टी जमा हो गई है. जिससे वहां दलदल की स्थिति बनी हुई है. इससे निपटने के लिए बालू स्टॉक किया जा रहा है. छठ से पहले सभी घाटों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details