बक्सर:शहर में फैली गन्दगी के बाद विभाग की किरकिरी होते देख नगर परिषद के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. नपा ने साफ-सफाई करने वाली पुरानी एजेंसियों को कार्य से मुक्त कर दिया है. इसकी जगह अब नए एजेंसियों को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही शहर से गंदगी साफ नहीं हुई तो नई एजेंसियों को हटाकर इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद खुद ही करेगा.
हरकत में आए नगर परिषद के अधिकारी
बता दें कि छठ और दीपावली जैसे त्योहारों में भी शहर की साफ-सफाई नहीं होने पर विभाग की बहुत किरकिरी हुई थी. जिसको देखते हुए नगर परिषद के अधिकारी हरकत में आ गए हैं. नपा ने कचरा उठाने वाली पुरानी एजेंसियों को कार्य से मुक्त करा दिया है. वहीं शहर से कचरा उठाने के लिए नए एजेंसी को चयनित किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि शहर में फैली गंदगी को लेकर लगातार लोगों का फोन आ रहा था. जिसके बाद पुराने एजेंसियों को हटाकर नई एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है.
सफाई को लेकर एक्शन में आये नपा अधिकारी सफाई के लिए खर्च हो रहे 32 लाख रुपये
नयी एजेंसियों के चयन को लेकर नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि नयी एजेंसी के कार्य से भी लोग अभी संतुष्ट नहीं हुए हैं. जल्द ही शहर से गंदगी साफ नहीं हुई तो नयी एजेंसी को भी कार्यमुक्त कर दिया जाएगा. इसके बाद शहर की सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद खुद ही करेगा. बता दें कि राज्य सरकार शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. जिसके लिए बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में हर महीने 32 लाख रुपये खर्च कर रही है. इसके बावजूद भी शहरों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण आए दिन लोग विभाग से शिकायत कर रहे हैं.