बक्सरःनगर परिषद राज्य सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है. बिना कुछ सोचे समझे जिला नगर प्रबंधक ने कूड़े के ढेर में आग लगवा दी. जिसके बाद पूरा शहर धुएं से पट गया. वहीं, मीडिया को देखते ही कर्मचारियों को छोड़कर नगर प्रबंधक असगर अली फरार हो गए.
पूरा शहर हो गया हुआ धुंआ-धुंआ
राज्य सरकार ने जहां पर्यावरण को बचाने और जल के संरक्षण के लिए 'जल जीवन हरियाली अभियान' के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनवाकर लोगों को जागरूक किया गया, वहीं सरकार के इस अभियान के मात्र 24 घंटे बाद ही नगर प्रबंधक ने सरकार के इस अभियान का धज्जियां उड़ा दी. पहले तो शहर का तमाम कूड़ा उठवाकर बाईपास नहर में डलवाया. उसके बाद कूड़े के ढेर में आग लगवा दी. जिससे पूरा शहर ही धुआं धुआं हो गया.
मौके से फरार हुए नगर प्रबंधक
नगर प्रबंधक के इस कारनामे की सूचना मिलने के बाद जब मीडिया वहां पहुंची, तो नगर प्रबंधक अपने सारे कर्मचारियों को छोड़कर वहां से फरार हो गए. वहीं, वहां मौजूद साफ सफाई प्रबंधक इशरत खान से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां साफ सफाई की जा रही है. इसीलिए किसी कर्मी ने आग लगवा दी है. जिसको बुझाया जा रहा है. मिट्टी भी डलवाया जा रहा है.