बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद बोर्ड ने की बैठक, दो NGO को सौंपी जिम्मेदारी - 2020 में बक्सर साफ सुथरा

नगर परिषद के उपाध्यक्ष बब्बन सिंह ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से हम लोग संतुष्ट रहते तो बोर्ड की बैठक बुलाकर शहर की सफाई व्यवस्था का प्रस्ताव ही नहीं लाया जाता. नगर परिषद बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव आया है कि नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले 34 वार्डों को दो भागों में बांट कर दो एनजीओ संस्थाओं को साफ सफाई का जिम्मेवारी दी जाएगी.

buxar
बैठक

By

Published : Jan 15, 2020, 9:43 AM IST

बक्सर: शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद बोर्ड ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के 34 वार्डों को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया गया. साथ ही दो एनजीओ संस्थाओं को इसके साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई. ताकि 2020 में बक्सर सबसे स्वच्छ और साफ-सुथरा शहर बन जाए.

34 वार्डो को दो भागों में बांटने का निर्णय
शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने नई रणनीति तैयार कर ली है. नगर परिषद की अध्यक्ष माया देवी ने बताया कि बोर्ड में यह प्रस्ताव लाया गया है कि नगर परिषद क्षेत्र के 34 वार्डों को दो भागों में बांट जाएगा. जिसमें दो संस्थाओं को साफ सफाई करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. ताकि 2020 में बक्सर सबसे स्वच्छ और साफ-सुथरा शहर बन जाए.

नगर परिषद बोर्ड की बैठक

एनजीओ संस्थाओं को साफ-सफाई की जिम्मेवारी
नगर परिषद के उपाध्यक्ष बब्बन सिंह ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से हम लोग संतुष्ट रहते तो बोर्ड की बैठक बुलाकर शहर की सफाई व्यवस्था का प्रस्ताव ही नहीं लाया जाता. नगर परिषद बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव आया है कि नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले 34 वार्डों को दो भागों में बांट कर दो एनजीओ संस्थाओं को साफ सफाई का जिम्मेवारी दी जाएगी. ताकि बरसात के मौसम में भी शहरवासियों को बरसात का एहसास ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details