बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, उग्र महिलाओं ने किया सड़क जाम

पीड़ित महिला ने बताया कि कंपनी ने प्रत्येक महिलाओं से 17 सौ 50 रुपये से लेकर 35 सौ रुपये तक जमा कराए गए थे. कंपनी का दावा था कि बेहद कम समय में वह ग्रहकों  को 1 लाख रुपये तक की राशि देगी. रुपये की आस में लोगों ने करोड़ों रुपए की राशि जमा करवा दिया था. लेकिन पैसे देने के समय में कंपनी कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया.

चिटफंड कंपनी फरार
चिटफंड कंपनी फरार

By

Published : Feb 6, 2020, 10:29 PM IST

बक्सर: जिले से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यूपी के गोरखपुर में चलने वाले एक कंपनी ने जिले के लोगों को 35 सौ रुपये जमा करने पर 1 लाख रुपये देने का वादा किया. लेकिन जब तय समय सीमा पर ग्राहक पैसे लेने के लिए कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो, कंपनी के सभी कर्मी फरार पाए गए. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

'35 रुपये करवाए गए थे जमा'
इस बाबत पीड़ित महिला ने बताया कि कंपनी ने प्रत्येक महिलाओं से 17 सौ 50 रुपये से लेकर 35 सौ रुपये तक जमा कराए गए थे. कंपनी का दावा था कि बेहद कम समय में वह ग्रहकों को 1 लाख रुपये तक की राशि देगी. रुपये की आस में लोगों ने करोड़ों रुपए की राशि जमा करवा दिया था. लेकिन पैसे देने के समय में कंपनी कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गया.

ठगी की शिकार महिलाएं

आक्रोशित महिलाएं ने किया सड़क जाम
ठगी के मामले का पता चलने के बाद महिलाओं ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-84 को जाम कर दिया. जिस वजह से यातायात घंटो बाधित रहा. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद औद्योगिक थाने की पुलिस और बक्सर अंचलाधिकारी ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन जारी- अंचलाधिकारी
इस मामले पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी यूपी और बिहार के कई गावों में फर्जी एनजीओ बनाकर पहले महिलाओं को प्रलोभन देती थी. जिसके बाद कंपनी उनसे बीमा के नाम पर 35 सौ रुपये तक की राशि ले लेती थी. जिसके एवज में कंपनी 1 लाख देने का वादा करती थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. दोषी कंपनी पर जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसी मकान मे थी कंपनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details