बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, बक्सर में ट्रेन रोककर किया गया इलाज - मुगलसराय

सिकंदराबाद से सीतामढ़ी जा रहे मोहम्मद हुसैन के एक साल के बेटे मोहम्मद अफान की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद रेल कंट्रोल दानापुर के निर्देश पर रेल डॉक्टर ने बक्सर स्टेशन पर बच्चे का इलाज किया.

buxar
buxar

By

Published : Mar 19, 2020, 1:24 PM IST

बक्सरः सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक साल के बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद बक्सर स्टेशन पर ट्रेन में ही बच्चे का इलाज किया गया. मेडिकल सुविधा मिलने के बाद परेशान परिजनों ने रेल प्रशासन के साथ भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

रेलवे डॉक्टर ने किया इलाज
बताया जा रहा है कि मुगलसराय से ट्रेन खुलने के बाद सिकंदराबाद से सीतामढ़ी जा रहे मोहम्मद हुसैन के एक साल के बेटे मोहम्मद अफान की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसकी सूचना परिजनों ने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे रेलवे पुलिस को दी. जिसके बाद रेल कंट्रोल दानापुर के निर्देश पर रेल डॉक्टर ने बक्सर स्टेशन पर बच्चे का इलाज किया.

पेश है रिपोर्ट

पहले से था सर्दी जुखाम
रेल डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि बच्चे को पहले से सर्दी जुखाम था. इसके लिए उसके परिजन अपने साथ दवा लेकर सफर कर रहे थे. लेकिन, दवा खत्म होने के बाद किशोर की तबीयत और बिगड़ने लगी. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का इलाज कर उचित दवा दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details