बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर जेल में भी मनाई जा रही छठ पूजा, प्रशासन ने उपलब्ध कराई सामग्री - Chhath Vrati

बक्सर केंद्रीय कारा में बंद महिलाएं छठ कर रही हैं. यहां छठ को लेकर भी खास उत्साह देखनें को मिल रहा है. जेल प्रशासन जेल में बंद महिलाओं के बीच छठ सामग्री का वितरण किया.

बक्सर

By

Published : Nov 2, 2019, 12:25 PM IST

बक्सर: पूरे प्रदेश में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. बक्सर स्थित केंद्रीय कारा में भी छठ पूजा मनाई जा रही है. जेल प्रशासन यहां महिला बंदियों के बीच छठ सामग्री बांटा है. इसको लेकर महिलाएं काफी खुश हैं.

बक्सर में छठ पूजा को लेकर खास तैयारी की जा रही है. इसको लेकर पूरे जिले में रौनक देखने को मिल रहा है. इस बार यहां केंद्रीय कारा में बंद महिलाएं छठ कर रही हैं. यहां छठ को लेकर भी खास उत्साह देखनों को मिल रहा है. जेल प्रशासन जेल में बंद महिलाओं के बीच छठ सामग्री का वितरण किया. इसके साथ यहां छठ व्रतिओं के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.

जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा का बयान

जेल में मनाई जा रही छठ
जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने बताया कि जेल में कुल 7 महिला एवं 7 पुरुष छठ कर रहे हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन के तरफ से भी इंतजाम किए गए हैं. छठ पूजा की सामग्री छठ व्रतियों को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ उन्हें वस्त्र भी मुहैया कराया गया है. वहां छठ व्रतियों के लिए अन्य व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details