बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में छठ घाट पर मारपीट, दो पूजा समितियो के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत - छठ पूजा 2023

Chhath Puja 2023: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. इस बीच बक्सर में छठ घाट पर वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली. जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. कई लोग इसमें घायल हुए हैं.

बक्सर में छठ घाट पर मारपीट
बक्सर में छठ घाट पर मारपीट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 9:01 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में छठ घाट पर मारपीट की घटना सामने आई है. बीती रात जिले के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत महादेवा गंगा घाट पर दो पूजा समिति के सदस्यों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दो लोगों के सिर फट गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक पक्ष के लोगों ने भगवान भास्कर की प्रतिमा भी तोड़ दी गई, जिसके बाद व्रतियो में आक्रोश है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है.

घाट पर दो गांव के लोगों ने ठोकी दावेदारी:मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा के रहने वाले पूजा समिति के सदस्यों ने महादेवा घाट को अपना छठ घाट बताते हुए अपने गांव के लोगो के लिए व्यवस्था करना चाह रहे थे, जबकि महादेव घाट डेरा के लोग अपनी दावेदारी बताते हुए पूजा करना चाह रहे थे. इसी दौरान दोनों गांव के युवा एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. एक पक्ष के लोगों ने भगवान भास्कर की प्रतिमा को तोड़ डाली है.

"हमलोग इस जगह पर हर साल घाट बनाते थे लेकिन इस बार वो लोग (दूसरे पक्ष) जबरन घाट लेना चाहते हैं. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. भगवान भास्कर की प्रतिमा को तोड़ दिया. पुलिस के पास आए हैं कि मामले को सुलझाए नहीं तो विवाद और बढ़ सकता है"- स्थानीय

क्या बोले पुलिस अधिकारी?:वहीं, मामले की जानकारी देते हो मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला शांत है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मारपीट में कटघरवा निवासी राकेश कुमार (30 वर्ष) और प्रेम प्रकाश विद्यार्थी (28 वर्ष) के सिर में गंभीर चोट लगी है. कई टांके लगाए गए हैं. हालांकि किसी भी पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. घाट पर शांति बहाल कायम करने के लिए पुलिस कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details