बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: आज केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा, पूरी रात होटलों में चला छापा

बिहार के बक्सर में सिपाही भर्ती के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी. इस परीक्षा के शुरुआत से पहले ही रात में शहर के विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट में पूरी रात पुलिस छापेमारी करती रही. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कई लेयर पर तैयारी कर रखी है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा
बक्सर में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा

By

Published : May 14, 2023, 7:05 AM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में आजकेन्द्रीय चयन पर्षद के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा(Constable Recruitment Exam In Buxar)आयोजित होगी. डुमरांव और बक्सर अनुमंडल के कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर उत्पाद एवं मध निषेध विभाग में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. हाल ही में कई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बिहार सरकार की राष्ट्रीय स्तर पर काफी किरकिरी हुई थी. थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने शनिवार की रात पुलिसकर्मियों के साथ कई होटलों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-पटना: पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग में अब नहीं होगी दिक्कत, बढ़ाए जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर

एक पाली में होगी परीक्षा:आज 14 मई 2023 को यह परीक्षा एक ही पाली में समाप्त हो जाएगी. इसके लिए निर्धारित समय 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याहन तक है. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 08:00 बजे पूर्वाहन तक रखा गया है. सभी अभ्यर्थियों को 09:00 बजे पूर्वाहन से पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रोल नम्बर स्टिकर पर अंकित रोल नंबर एवं फोटो के अनुरूप बैठ जाएंगे.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर है प्रतिबंध:परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल/कक्ष में मोबाइल फोन/किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश करना वर्जित है. परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटा पूर्व केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं कर्मी परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुँच जायेंगे. परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान:परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीएफ, या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिहिन्त भवन में कार्यरत होगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष में सम्पूर्ण प्रभार में श्रीयांष तिवारी, वरीय उपसमाहर्ता बक्सर भी मौजूद रहेंगे.

परीक्षा केंद्रों का नाम:बक्सर में इस परीक्षा के लिए कुल 24 परीक्षा केंद्रों की जानकारी यहां से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं.इन विद्यालयों और कॉलेजों के नाम निम्मलिखित हैं. कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल कथकौली बक्सर, डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज इटाढी रोड बक्सर, राज +2 उच्च विद्यालय डुमरांव बक्सर, डी के कॉलेज डुमरांव बक्सर, एम.पी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर, एल बी टी कॉलेज चीनी मिल बक्सर, एम भी कॉलेज चरित्रवन बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर, संत मेरी उच्च विद्यालय नई बाजार बक्सर, कैम्ब्रिज स्कूल हरमाही रोड नया भवन शक्ति द्वार डुमरांव बक्सर, केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढी रोड बक्सर, महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव, संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर डुमरांव बक्सर, फॉउडेंस स्कूल इटाढी रोड बक्सर, केके मंडल महिला कॉलेज नई बाजार बक्सर, बीबी उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर, पी सी कॉलेज इटाढी रोड बक्सर, संत जॉन सेकेंड्री स्कूल काली नगर डुमरांव, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन बक्सर, जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज शिवपुरी बक्सर, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, इंदिरा उच्च विद्यालय जेल रोड बक्सर एवं राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर को बनाया गया है. इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर कुल 13,191 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.

परीक्षा केंद्र के मार्गदर्शन के लिए जगह जगह तैनात रहेंगे कर्मी: परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए समुचित मार्ग दर्शन देने हेतु रेलवे स्टेशन बक्सर, बस अड्डा बक्सर एवं रेलवे स्टेशन डुमरांव में प्रातः 06:00 बजे से स्थिति सामान्य होने तक को-ऑडिनेटर एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा की तिथि को परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के साथ परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानों यथा होटल एवं लॉज आदि पर भी निगरानी रखने का निदेश दिया गया.
परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया गया. इसे प्रभारी यातायात बक्सर, थानाध्यक्ष बक्सर एवं डुमरांव सुनिश्चित करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन की गाड़ी और कर्मी रहेंगे तैनात:अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं थाना डुमरांव पर चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक-एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ दोनो अनुमंडल स्तर पर तैयार हालत में रखेंगे.

उड़नदस्ता टीम का भी हुआ है गठन:परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़न दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो परीक्षा के स्वच्छ रूप से संचालन के लिए केन्द्रों का औचक रूप से निरीक्षण करेंगे. इस टीम के द्वारा कदाचार करते पाये जाने वाले व्यक्तियों/अभ्यर्थियों के विरूद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 02/2022 के लिए 34 स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी, 12 जोनल मैजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी, 06 उड़न दस्ता दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 वरीय दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 14 सुरक्षित दण्डाधिकारी/पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details