बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पर मंत्री अश्विनी चौबे ने की बैठक, कहा- अनुशासन, धैर्य और संकल्प से जीतेंगे जंग - मकान मालिक

कोरोना संक्रमण के मामले पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए समीक्षा बैठक की जा रही है. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी अपने जिले का जायजा लिया.

Breaking News

By

Published : May 4, 2020, 8:41 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना को लेकर बक्सर की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव और अभी तक की सारी प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली. इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों से रूबरू हुए.

सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
केंद्रीय मंत्री चौबे ने बताया कि वे लगातार बक्सर के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस संकट की घड़ी में हम सभी को अनुशासन, धैर्य व संकल्प से काम लेना चाहिए. केंद्र राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है. क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन और अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं.

'लॉकडाउन का उल्लंघन न करें'
उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ इस बीमारी के प्रति सचेत व जागरूक रहने की आवश्यकता है. वे बोले कि बक्सर बॉर्डर एरिया है. ऐसे में सभी से सचेत रहने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन के प्रति प्रशासन सख्त है. सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न हो इसका सभी को ध्यान रखना है.

मकान मालिकों से अपील
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने मकान मालिकों से भी अनुरोध किया कि वे अपनी किरायेदारों पर इस मुश्किल घड़ी में किराया देने का दबाव न बनाएं. हम सभी को मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचानी है. इस काम में बड़ी संख्या में लोग लगे हुए हैं और सभी को भागीदरी दिखानी चाहिए.

एप डाउनलोड करने की सलाह
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें. कोरोना के खिलाफ जंग में आरोग्य सेतु एप एक महत्वपूर्ण हथियार है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी एप उपलब्ध कराता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details