बक्सर:5 जून को हुए मोनू राय हत्याकांड ( Monu Rai Murder Case In Buxar) का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मोनू राय के ससुर और साले ने ही उसकी हत्या की है. दरअसल बेटी के प्रेम विवाह से नाराज फौजी पिता और भाई ने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने 6 लोगों पर नेम्ड एफआईआर दर्ज कराया है. आरोपी ससुर और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज के चलते मर्डर
ससुर और साले ने दिया घटना को अंजाम: बक्सर के डुमरांव अनमण्डल के वार्ड नम्बर 20 के वार्ड पार्षद के भाई सोनू राय (Ward Parshad Brother Shot Dead IN Buxar) की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुका है. इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद आरोपी ससुर द्वारा बनाई गई फर्जी कहानी का भी भंडाफोड़ हो गया है. सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मोनू राय को उसके ससुर और साले ने सैलून में घुसकर गोलियों से निशाना बनाया और फिर लात घूंसे भी उस पर बरसाए. जब इतने से भी जी नहीं भरा तो उस पर गोलियां दागी और उसे मौत के घाट उतार कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए.
सैलून में घुसकर दागी थी गोलियां: 5 जून को डुमरांव थाना से महज चंद कदम की दूरी पर एक सैलून में बाल कटाने को लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मोनू राय नाम के शख्स की उसके फौजी ससुर और साले ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में सैलून का संचालक भी घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में फौजी ससुर ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह सफाई दी थी कि पहले मोनू ने ही उसके ऊपर हमला किया था, जिसके बाद आत्मरक्षा में उसने उस पर गोली चलाई थी.