बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में दामाद के मर्डर का CCTV : फौजी ससुर और साले ने ली जान - मोनू राय हत्याकांड बक्सर

बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई मोनू राय की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage Of Monu Rai Murder) सामने आया है. सीसीटीवी से साफ हो गया है कि मोनू की हत्या उसके फौजी ससुर और साले ने ही की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरा मामला...

CCTV footage of monu rai murder case in Buxar
CCTV footage of monu rai murder case in Buxar

By

Published : Jun 7, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 3:42 PM IST

बक्सर:5 जून को हुए मोनू राय हत्याकांड ( Monu Rai Murder Case In Buxar) का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मोनू राय के ससुर और साले ने ही उसकी हत्या की है. दरअसल बेटी के प्रेम विवाह से नाराज फौजी पिता और भाई ने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने 6 लोगों पर नेम्ड एफआईआर दर्ज कराया है. आरोपी ससुर और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- बक्सर में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, लव मैरिज के चलते मर्डर

ससुर और साले ने दिया घटना को अंजाम: बक्सर के डुमरांव अनमण्डल के वार्ड नम्बर 20 के वार्ड पार्षद के भाई सोनू राय (Ward Parshad Brother Shot Dead IN Buxar) की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुका है. इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद आरोपी ससुर द्वारा बनाई गई फर्जी कहानी का भी भंडाफोड़ हो गया है. सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मोनू राय को उसके ससुर और साले ने सैलून में घुसकर गोलियों से निशाना बनाया और फिर लात घूंसे भी उस पर बरसाए. जब इतने से भी जी नहीं भरा तो उस पर गोलियां दागी और उसे मौत के घाट उतार कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए.

सैलून में घुसकर दागी थी गोलियां: 5 जून को डुमरांव थाना से महज चंद कदम की दूरी पर एक सैलून में बाल कटाने को लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मोनू राय नाम के शख्स की उसके फौजी ससुर और साले ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में सैलून का संचालक भी घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में फौजी ससुर ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह सफाई दी थी कि पहले मोनू ने ही उसके ऊपर हमला किया था, जिसके बाद आत्मरक्षा में उसने उस पर गोली चलाई थी.

प्रेम विवाह हत्या का कारण:हालांकि अब इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी इलाजरत ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक, आरोपी फौजी की बेटी से 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अदावत चल रही थी. यही वजह मानी जा रही है जिसको लेकर पिता और पुत्र ने मिलकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

6 लोगों पर परिजनों ने कराया है नामजद एफआईआर:मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जबकि मुख्य आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में उन दोनो हथियारों को भी जब्त कर लिया है जिसका इस्तेमाल इस घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक मोनू राय के ऊपर भी पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी:मामले में जानकारी देते हुए एएसपी राज ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से तफ्तीश कर रही थी. घटना के बाद ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों साथ आरोपी ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पढ़ें:अररिया में व्यवसायी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details