बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर से बरामद लाश की अबतक शिनाख्त नहीं, रेप के बाद हत्या का है शक - case of  burn dead body in Buxar

महिला के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि फोरेंसिक टीम के जरिए दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी. जबकि फोरेंसिक टीम ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है.

buxar
मृतक का शव

By

Published : Dec 7, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 2:24 PM IST

बक्सरः जिले में एक युवती के अधजले शव का मामला पुलिस और लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है. जिले की पुलिस अब तक युवती के शव की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है और न ही इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी हो पाई है. हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूर की है लेकिन मामले के असल आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस मामले में बक्सर पुलिस की छानबीन जारी है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्याकांड की जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिनमें जिले कई थानेदार और डीएसपी शामिल हैं. लेकिन घटना में शामिल किसी भी आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है. यहां तक कि युवती के शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है.

पोस्टमॉर्टम के लिए जाता शव

डॉक्टरों ने सौंपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
वहीं, युवती के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जिला एसपी को सौंपी जा चुकी है. जिसमें मौत के कारणों की पुष्टि की गई है, लेकिन महिला के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि फोरेंसिक टीम के जरिए दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी. जबकि फोरेंसिक टीम ने अब तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
हालांकि अधजली युवती के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर बीएन चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि जिस तरह आज का समाजिक परिवेश है उसमें निश्चत रूप से मैं यह कर सकता हूं कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है. और यह हैदराबाद कांड की पुनर्विती है. लेकिन उनके ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी.

आक्रोशित महिलाएं

'बिहार में अपराधियों का बोलबाला है'
उधर महिला राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी देवी भी इस मामले की जानकारी लेने बक्सर पहुंची थी. जहां उन्होंने एसपी से मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने यह जानने की कोशिश की आखिर क्यों दुष्कर्म के इस मामले की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पा रही है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और अपराध काफी बढ़ गया है. ऐसे ऐसे अपराध हो रहे हैं कि इंसान सोचने पर विवश हो चुका है.

प्रशासन के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश
वहीं, घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों और खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश हैं. जिले की आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च भी निकाला. महिलाओं की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा कोई भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे.

हैदराबाद जैसी ही है बक्सर की घटना
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार के बक्सर से ठीक वैसी ही घटना सामने आई थी. जहां एक अधजली युवती की लाश मिली थी, जिसके साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. वहीं, हैदराबाद में हुए दुष्कर्म मामले के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए. जिसे लेकर पूरे देश में खासकर महिलाओं में काफी खुशी थी.

जानकारी देते संवाददाता

कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
बहरहाल अब देखना ये है कि बिहार के बक्सर में दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है, या कोई सुराग नहीं मिलने के कारण दुष्कर्म के ये आरोपी ऐसे ही खुली हवा में घुमते रहेंगे, और बिहार पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी.

Last Updated : Dec 7, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details