बक्सर:बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब के कारण करीब रोजाना किसी ना किसी की मौत हो रही है. कुछ दिनों पहले होली के मौके पर जहरीली शराबपीने से काफी लागों की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में एक बार फिर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना: RJD ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की नई कमेटी का किया गठन, कई नए चेहरे शामिल
मृतक की पहचान चौसा दुर्गा मंदिर के पास के रहने वाले 35 साल के जयराम राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह फर्नीचर बनाने का काम करता था. जयराम राम, दुकानदार पवन चौधरी की दुकान पर काम करने के लिए गया था. इसी दौरान दोनों के बीच अधिक शराब पीने को लेकर शर्त लगी. जयराम राम दो पौवा पी गया और उसकी जान चली गयी. परिजनों का आरोप है कि पवन चौधरी ने जयराम को अधिक शराब पिला दिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उठाकर घर ले गए, जहां घरेलू उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
"जयराम घर से चाय पीकर लकड़ी दुकानदार पवन चौधरी के दुकान पर काम करने के लिए गया था. लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. बाद में सभी पहन की दुकान पर पहुंचे. वहां वह शराब पीकर लेटा हुआ है. इसके बाद उसे घर लाया गया. जहां, उसे नींबू पानी दिया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई."- हरेराम राम, मृतक का भाई
परिजनों में मातम का माहौल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
सदर अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं हैं. मृतक के शरीर से शराब की दुर्गंध आ रही थी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
परिजनों ने दुकानदार पर लगाया आरोप मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जो बयान दिया है, उसके आधार पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.