बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: नामांकन के बाद चुनावी मैदान में उतरे पार्टियों के दिग्गज, कर रहे जीत का दावा - bihar assembly elections 2020

बक्सर सदर कांग्रेस विधायक ने सभी विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया है. दूसरी तरफ राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 15 साल के जंगलराज को नहीं भूल पाई है.

Buxar
Buxar

By

Published : Oct 9, 2020, 8:52 PM IST

बक्सर: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र की जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगे हुए हैं. कोई एक्चुअल तो कोई वर्चुअल माध्यम से खुद को बेहतर बताकर जीत का परचम लहराने की कोशिश में लगे हुए हैं.

क्या कहते हैं सदर कांग्रेस विधायक
महागठबंधन उम्मीदवार और बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि जिले की चारों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कितना भी सुशासन का ढोल पीट लें. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. क्योंकि बिहार की जनता अब नीतीश कुमार से ऊब चुकी है.

देखें रिपोर्ट

'90 के दौर का बिहार नहीं'
महागठबंधन के नेताओं के दावे पर पलटवार करते हुए राजपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार संतोष निराला ने कहा कि बिहार की जनता उस 90 के दौर में अब नहीं जाएगी, जब दिनदहाड़े बेटियों की इज्जत लूट ली जाती थी और मासूम बच्चों का सरकार द्वारा पोषित अपराधी अपहरण कर फिरौती वसूलते थे. बक्सर की जनता ही नहीं बिहार की जनता भी जानती है कि लालू राज में 5 बजे शाम को पटना स्टेशन पर या बक्सर स्टेशन पर उतरने वाले यात्री अपने घर जाने का हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. क्योंकि उनको पता था कि स्टेशन से बाहर निकलते ही उसे जंगलराज के अपराधी अपना शिकार बना लेंगे.

गौरतलब है कि चारों विधानसभा सीट पर कहीं एनडीए के खिलाफ महागठबंधन, तो कहीं एनडीए और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. यही कारण है कि सभी राजनीतिक पार्टी के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता के पास लगातार पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details