बक्सर: जिले के दो नगर परिषद में खाली पदों के लिए रविवार को उपचुनाव संपन्न हुआ. शाम तक मतगणना के बाद विजेताओं के नाम की भी घोषणा कर दी गई. बक्सर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 और 27 में कमरून निशा और राकेश सिंह विजयी हुए. तो वहीं, डुमरांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 में सुशीला देवी को जीत मिली.
दरअसल, बक्सर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 और 27 के साथ ही डुमरांव नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 के लिए उपचुनाव कराया गया. बक्सर नगर परिषद के उपचुनाव के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं, डुमरांव नगर परिषद के लिए 2 लोगों ने दावेदारी दर्ज कराई थी.
मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते वोटर चुनाव के लिए दिखे पुख्ता इंतजाम
स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. बक्सर नगर परिषद के वार्ड नं 13 में कुल 2783 मतदाता थे. वार्ड नं 27 में कुल मतदाताओं की संख्या 1618 थी. डुंमराव के वार्ड संख्या 2 में कुल 1524 मतदाता थे. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस उपचुनाव में मतदान कुल 55.21 प्रतिशत रहा.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
उपचुनाव और विजेताओं की जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय ने बताया कि बक्सर के वार्ड नं 13 में कमरून निशा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संगीता देवी को 300 वोटों से हराया. वहीं, वार्ड नं 27 में राकेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीणा साह को 127 मतों के पराजित किया.