बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर के ग्रामीण इलाके का युवक पहले ही प्रयास में बना इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर, परिवार वालों में उत्साह का माहौल - बक्सर न्यूज

Indian Air Force Officer From Buxar: बक्सर के ग्रामीण इलाके के एक युवक ने अपने पहले ही प्रयास से इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी बन गया है. उसकी इस उपलब्धी के बाद से ग्रामीणों और परिजनों में खुशी का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 2:01 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले का एक युवक एयरफोर्स अधिकारी के रूप में चयनितहुआ है. उसने अपनी पहले ही प्रयास में इस उपलब्धि को हासिल किया है. युवक सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला गांव निवासी सार्थक त्रिगुण है. उसके फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद से परिवार में उत्साह का माहौल है. इसके साथ-साथ जिले और ग्रामीण के लोगों का कहना है कि उसने हम सभी का नाम रोशन किया है. बता दें कि सार्थक त्रिगुण ने पूरे देश में 9वां रैंक लाया है.

बिहार का युवक बना इंडियन एयर फोर्स अधिकारी

मां शिक्षिका तो पिता है विभागाध्यक्ष:बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पशुपालन विभाग के विभागाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र तथा शिक्षिका नीलू मिश्रा के पुत्र सार्थक त्रिगुण ने अपने पहले ही प्रयास में एयर फोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर सभी को गौरवान्वित किया है. जानकारी देते हुए सार्थक के चाचा सोनू त्रिगुण ने बताया कि सार्थक पढ़ाई-लिखाई में सदैव अव्वल रहा है. बीएचयू से ही स्नातक की पढ़ाई पूरी कर उसने वर्ष 2023 में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में सफलता प्राप्त की. इस परीक्षा में उसका आल इंडिया रैंक 9वां था.

परिजनों साथ गांव में उत्साह:सार्थक को मिली सफलता से उसके परिजनों के साथ ही साथ गांव में भी खुशी का माहौल है. उसकी सफलता को लेकर बहन आकांक्षा त्रिगुण ने बताया कि सार्थक में बचपन से ही कुछ कर दिखाने की ललक थी. स्कूल के दौरान भी उसने हमेशा अव्वल नम्बर लाया. उसने आज अपने नाम सार्थक को सार्थक कर हम सभी को गौरवान्वित किया है. उसके पूरे देश में 9वां रैंक लाने से हम सभी काफी खूश है.

"मेरा भाई बचपन से ही पढ़ने में टॉप रहा है. वह हमेशा अच्छे मार्कस लाता था. उसमें हमेशा से कुछ बड़ा करने की ललक थी. वह अपने आप को हमेशा सेल्फ मोटिवेट करते रहा था. आज देश भर में उसके 9वां रैंक पाने से मुझे बहुत खुशी हो रही है." - आकांक्षा त्रिगुण, सार्थक की बहन

इसे भी पढ़े- ISRO में साइंटिस्ट बना बक्सर का लाल, क्लास वन पदाधिकारी के रूप में हुई नियुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details