बक्सरःप्याज की अचानक बढ़ी कीमतों को देखकर राज्य सरकार ने जिले में प्याज की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है. प्याज की उत्पादन को बढ़ाने और मार्केट रेट को नियंत्रित करने के लिए उद्यान निदेशालय पटना ने बक्सर को प्याज की खेती के लिए चुना है. इसके लिए किसानों का दो ग्रुप बनाया गया है.
बक्सर बनेगा प्याज की खेती का हब, 50 हेक्टेयर में उत्पादन का रखा गया लक्ष्य - किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल सिमरी और डुमराव प्रखंड में 50 हेक्टेयर भूमि पर प्याज के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बक्सर को प्याज के हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
50 हेक्टेयर भूमि पर प्याज की खेती
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल सिमरी और डुमराव प्रखंड में 50 हेक्टेयर भूमि पर प्याज के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बक्सर को प्याज के हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए किसानों का दो ग्रुप बनाया गया है. दीपक कुमार ने बताया बताया कि अन्य राज्यों में भी में भी जरूरत के अनुसार प्याज भेजकर मार्केट रेट को नियंत्रित किया जाएगा.
किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य होगा पूरा
उद्यान पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्पादित प्याज की फसल को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम से लेकर कूलिंग वैन तक की सुविधा सरकार किसानों को उपलब्ध कराएगी. साथ ही किसानों को फसल की अच्छी कीमत मिले इसके लिए सरकार उन्हें मार्केट भी उपलब्ध कराएगी. दीपक कुमार ने बताया कि इससे 2022 तक किसानों की आमदनी दुगना करने का लक्ष्य भी पूरा हो पाएगा. प्याज की खेती करने वाले युवा किसान राकेश कुशवाहा ने बताया कि इसमें केवल बड़े किसानों को ही सम्मिलित किया गया है.