बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: स्थापना दिवस पर DM ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली - Voter Awareness Bike Rally

जिले के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व खुद बाइक चला कर जिलाधिकारी ने किया. इसे मतदाता जागरुकता अभियान से भी जोड़ा गया.

समाहरणालय परिसर

By

Published : Mar 17, 2019, 11:55 AM IST

बक्सर: जिले के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व खुद बाइक चला कर जिलाधिकारी ने किया .चुनावी माहौल है इसलिए इसे मतदाता जागरुकता अभियान से भी जोड़ा गया.

वैसे तो बक्सर का इतिहास बहुत पुराना है. रामायण काल से लेकर आधुनिक काल के इतिहास में बक्सर को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. आजादी के बाद बक्सर पहले शाहाबाद फिर भोजपुर जिले का अंग रहा है. आज से ठीक 27 वर्ष पूर्व 17 मार्च 1991 को बिहार प्रदेश के एक जिले के रुप में अस्तित्व में आया. 2005 में जब नीतीश कुमार सत्ता में आये तो बिहार को उसके खोये हुए गौरव को वापस लाने के क्रम में प्रत्येक जिले में बिहार दिवस और जिला स्थापना दिवस मनाने का सरकारी आदेश दिया.

मतदाता जागरुकता अभियान


बिहार के प्रत्येक जिले मनाया जाता है अपना स्थापना दिवस
बिहार के प्रत्येक जिले अपना स्थापना दिवस बिहार गौरव और जिला गौरव के रूप में मनाते रहे हैं. चूंकि इस बार चुनावी वर्ष है और चुनाव की तारीखों को ऐलान हो चुको है. इसलिए जिला प्रशासन बक्सर ने इस स्थापना दिवस को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ कर मना रहा है. इसी क्रम में आज जिले के समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ बाइक रैली निकाली गई.


स्थापना दिवस को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया
यह ठीक है की चुनावी माहौल है इसलिए स्थापना दिवस को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ कर मनाना चाहिए. लेकिन इसे शुरू करने के पीछे जो मूल उद्देश्य थे उसे नही छोड़ा जाना चाहिये. ऐसे कार्यक्रम अवश्य होने चाहिए जो जिला गौरवज्ञान के साथ जिलावासियों को जोड़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details