बक्सर: कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए देश में लगे लॉकडाउन के नियम का पालन कराने में जुटे बक्सर एसपी इन दिनों लोगों के लिए सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं. कभी रात के अंधेरे में बक्सर पुलिस लोगों के घरों तक खाना पहुंचा रही है. तो कभी जरूरतमंदों के घरों तक मेडिसिन पहुंचाकर लोगों की मदद कर रही है. साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बनाकर लोगों को घरों में रहने के लिए सहयोग भी कर रही है.
SP ने बक्सर वासियों को दिया भरोसा, कहा- मदद की जरूरत हो तो तुरंत करें कॉल - लॉक डाउन
बक्सर की सुरक्षा और लॉकडाउन का जायजा लेने एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि सभी लोग घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करें. मदद की जरूरत हो तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.
एसपी ने की घर में रहने की अपील
जिले की विधि व्यवस्था और लॉक डाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने लोगों से घर में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में सभी जिलेवासी घरों में रहकर लॉक डाउन के नियम का पालन करें. साथ ही पुलिस की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर काल कर बेझिझक होकर मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हर हाल में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएगी. साथ हो जो समर्थवान हैं उनसे भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं.
अलर्ट पर बक्सर पुलिस
बता दें कि संकट की इस घड़ी में बक्सर पुलिस अलर्ट पर है. लोग लगातार पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बता रहे हैं. वहीं, कंट्रोल रूम में आये सभी काल का खुद एसपी की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही सम्बंधित थाने के माध्यम से राहत पहुंचाकर लोगों की मदद की जा रही है.