बक्सर: जिला पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने एक अनूठी पहल करते हुए जिले के तमाम चौकीदारों के साथ बैठक की और उन्हें एक्टिव रहने का पाठ पढ़ाया.
बक्सर SP की अनूठी पहल, सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए चौकीदारों के साथ की बैठक
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर चौकीदार सही तरीके से अपने बड़े पदाधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराते रहें तो हर स्तर के अपराध पर अंकुश लगाना आसान हो जाएगा.
एक तरफ पुलिस अधीक्षक ने जहां अपने मातहतों की जवाबदेही तय कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया, वहीं सूचना तंत्र को और मजबूत करने के लिए जिले के सभी चौकीदारों के साथ मीटिंग की. बता दें कि चौकीदार पुलिस प्रशासन की सबसे निचली इकाई है और हर गांव में इन्हें तैनात किया जाता है.
पुलिस अधीक्षक की सराहनीय पहल
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर चौकीदार सही तरीके से अपने बड़े पदाधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराते रहें तो हर स्तर के अपराध पर अंकुश लगाना आसान हो जाएगा. बक्सर पुलिस अधीक्षक की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है. अगर ये पहल सफल हो जाती है तो गांव में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी.